नई दिल्ली:प्यार का त्योहार वैलेंटाइन डे आने वाला है. पिछले 7 फरवरी से वैलेंटाइन्स वीक की धूम है. इस दौरान प्रेमी जोड़े अपने दिल की बातों को इजहार करने के लिए एक-दूसरे को उपहार देते हैं. लेकिन इस बार ये महंगा साबित होने वाला है. क्योंकि गुलाब के दामों में वृद्धि हो गई है.
गाजीपुर फूल मंडी के फूल कारोबारियों ने बताया कि आम दिनों में 10 रुपये प्रति गुलाब फूल 15 से 20 रुपये में बिक रहा है. सुपर गुलाब का बंडल (एक बंडल में 80 गुलाब) की कीमत एक हजार रुपये तक पहुंच गया. पहले जहां 400 से 500 प्रति बंडल था, जो अब एक हजार तक पहुंच गया है. इसके साथ छोटे गुलाब के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.
खुदरा मार्केट में गुलाब की कीमतें आसमान पर है. 10 से 20 रुपये में बिकने वाला गुलाब 20 से 40 रुपये हो गया है. गुलाब के गुलदस्ते की भी कीमत दोगुनी हो गई है. 200 वाला गुलदस्ता 400, 400 वाला गुलदस्ता 750 रुपये में मिल रहा है. गुलदस्ते की कीमत गुलाब की संख्या से तय हो रही है, जितना ज्यादा गुलाब उतना महंगा गुलदस्ता.