दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC: शिक्षा समिति के नए अध्यक्ष बोले- नई शिक्षा नीति पर रहेगा फोकस - romesh gupta edmc

रोमेश गुप्ता को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यमुना खादर में रह रहे बच्चों को शिक्षा से जोड़ना और नई शिक्षा नीति के अनुरूप व्यवस्था को निगम स्कूलों में लागू करना होगी.

romesh gupta become president of education committee of edmc
EDMC शिक्षा समित अध्यक्ष रोमेश गुप्ता

By

Published : Sep 3, 2020, 12:23 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) की शिक्षा समिति के अध्यक्ष रोमेश गुप्ता बन गए हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यमुना खादर में रह रहे बच्चों को शिक्षा से जोड़ना और नई शिक्षा नीति के अनुरूप व्यवस्था को निगम स्कूलों में लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी.

रोमेश गुप्ता को EDMC शिक्षा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा ना केवल निगम के कामकाज की दृष्टि से बल्कि राष्ट्र के विकास की दृष्टि से भी अहम क्षेत्र है. शिक्षा समिति अध्यक्ष ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है. गुप्ता ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिसके आधार पर किसी देश का भविष्य तय होता है. वे अपने देश के भविष्य को सुधारने के लिए पूर्री ऊर्जा और ईमानदारी से काम करेंगे.

ये व्यवस्था पर रहेगा ध्यान

नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोमेश गुप्ता ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान वे निगम स्कूलों में मूलभूत व्यवस्थाओं जैसे-स्वच्छता, स्वच्छ शौचालय, स्मार्ट बोर्ड, सीसीटीवी, गार्ड रूम, आधुनिक कंप्यूटर लैब आदि की बेहतरी की दिशा में काम करेंगे. निगम स्कूली व्यवस्था में पारदर्शिता व सुगमता स्थापित करना भी उनकी प्राथमिकता होगी.

पीटीएम कर लिये जाएंगे सुझाव

गुप्ता ने आगे कहा कि निगम विद्यालयों के ग्रुप-डी व शिक्षकों की समस्याओं के निवारण के लिए अधिकतम प्रयास किए जाएंगे. स्कूलों में पढ़ाई के लिए नवाचारों के प्रयोग पर जोर दिया जाएगा ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. शिक्षकों के नियमित प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि निगम स्कूलों के बच्चों के लिए पढ़ाई के रोचक तरीकों को विकसित व क्रियान्वित किया जा सके.

सामाजिक संस्थाओं और आरडब्ल्यूए को भी निगम स्कूलों से जोड़ा जाएगा ताकि स्कूलों के विकास में वे सकारात्मक योगदान दे सकें. गुप्ता ने कहा कि अभिभावकों व शिक्षकों के बीच संवाद को और मजबूत बनाने के लिए नियमित तौर पर पीटीएम (पैरेंट्स-टीचर मीटिंग) आयोजित की जाएगी और इस दौरान प्राप्त बेहतर सुझावों को लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूलों के आसपास से अतिक्रमण को हटाया जाएगा ताकि बच्चों की सुरक्षा और आवागमन को बेहतर किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details