दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली: बुजुर्ग से लूटपाट कर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार - गांधीनगर में बुजुर्ग से लूटपाट

पूर्वी दिल्ली में बुजुर्ग से चाकू की नोक पर लूटपाट कर भाग रहे स्कूटी सवार बदमाश को गांधीनगर थाना पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटा हुआ पर्स और वारदात में इस्तेमाल चाकू और स्कूटी बरामद हुई है.

पूर्वी दिल्ली: बुजुर्ग से लूटपाट कर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली: बुजुर्ग से लूटपाट कर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 24, 2021, 2:54 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली में बुजुर्ग से चाकू की नोक पर लूटपाट कर भाग रहे स्कूटी सवार बदमाश को गांधीनगर थाना पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटा हुआ पर्स और वारदात में इस्तेमाल चाकू और स्कूटी बरामद हुई है.

ये भी पढ़ें-आर के पुरम में बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बांटा लोगों को राशन


बाजार से घर जाते समय बुजुर्ग से लूट
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कबीर के तौर पर हुई है. कबीर न्यू सीलमपुर इलाके का रहने वाला है. शनिवार को 60 साल के अशोक पाल सिंह बाजार में सामान खरीद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान गांधीनगर नगर के गली नंबर एक में स्कूटी सवार एक बदमाश ने चाकू से हटाकर अशोक पाल का पर्स लूट लिया और भागने लगा.

अशोक पाल ने शोर मचाया तो वहां पर पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे हैं कॉन्स्टेबल अनुज ने भाग रहे बदमाश का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. आरोपी ने अपना नाम कबीर बताया. उसके पास से लूटा हुआ पर्स, वारदात में इस्तेमाल चाकू और स्कूटी बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details