नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिन के उजाले में भी वारदात को अंजाम देने से डरते नहीं हैं. ताजा मामला सीलमपुर इलाके का है, जहां पैदल जा रहे युवक का बदमाशों ने गला दबाकर मोबाइल और कैश लूटकर फरार हो गए. बहरहाल पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
पीड़ित राघवेंद्र सिंह शिव विहार में किराये के मकान में रहते हैं और सीलमपुर जी ब्लॉक में कपड़े की दुकान पर नौकरी करते हैं. बुधवार शाम तकरीबन वह साढ़े चार बजे दुकान से अपने घर जा रहे थे. कुछ दूर पैदल चलते ही पीछे से दो बदमाश आए और एक ने उसका गला दबा दिया और दूसरे ने उसकी जेब से रकम और मोबाइल निकाल लिया. युवक को सड़क किनारे तड़पता छोड़कर बदमाश भाग गए. इसी बीच युवक नाली में गिर गया. जिससे उसके सिर पर चोट आ गई.