गाजियाबाद/ नई दिल्ली: रैपिड रेल निर्माण के कार्य को काफी तेजी से पूरा किया जा रहा है. इस कार्य के साथ चोरों के गैंग के काम में भी लगातार तेजी आ रही है. रैपिड रेल के ट्रैक से कुछ दिनों के भीतर ही करीब 19 चोरी के मामले सामने आए हैं. इन मामलों में 7 एफआईआर दर्ज की गई थी. चोर ट्रैक लगे कॉपर वायर को चोरी कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपी को पकड़ा है.
चोरी में कबाड़ी भी शामिलःपुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में कॉपर वायर से संबंधित मटेरियल बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने नाजायज हथियार और 2 गाड़ियां बरामद की है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जिसमें चोर और दो कबाड़ी शामिल हैं. आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी है.
गाजियाबाद के विभिन्न थानों में भी मुकदमा दर्ज है. इनका सरगना सैफ मालिक है. जहां-जहां से रैपिड ट्रेन गुजर रही है वहां पर यह सुनसान जगह चिह्नित कर रात 3 बजे आरोपी रस्सी का इस्तेमाल करके ट्रैक पर पहुंच जाते हैं. इसके बाद वहां से बिजली की वायर काटते हैं और बंडल नीचे गिरकर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने चोरों के पास से करीब 40-50 लाख का सामान बरामद किया है.