दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: स्क्रैप फैक्ट्री में 50 लाख की लूट की सूचना से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस - robbery of 50 lakhs in scrap factory

गाजियाबाद के मसूरी इलाके एक फैक्ट्री में बदमाशों ने लाखों का स्क्रैप लूट लिया. चौकीदार ने बताया कि बदमाशों के उसे बंधक बनाकर माल लूट लिया. वहीं पुलिस इसको चोरी का मामला बता रही है. पुलिस जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 8, 2023, 5:44 PM IST

एसीपी नरेश कुमार

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में 50 लाख के स्क्रैप की लूट का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती सूचना 50 लाख की लूट की थी, लेकिन जांच में पता चला है कि 8 से 10 लाख रुपए का माल चोरी हुआ है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. वहीं फैक्ट्री के गार्ड ने पुलिस को बयान दिया है कि बदमाशों ने उसे बंधक बनाकर सामान लूट लिये.

चोरी और लूट के बीच उलझी पुलिस:मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है, जहां पर एक स्क्रैप फैक्ट्री में चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूटपाट का आरोप है. बदमाशों ने यहां से भारी मात्रा में स्क्रैप चोरी कर लिए. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. पुलिस को शुरुआती सूचना 50 लाख के माल के लूट की मिली थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि यह चोरी का मामला है. वहीं गार्ड ने पुलिस को बयान दिया है कि लूट का मामला है, क्योंकि गार्ड को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया था. एसीपी नरेश कुमार का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी, बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में कपड़ा फैक्ट्री में कर्मचारी से मारपीट कर की गई लूटपाट, एक गिरफ्तार

फैक्ट्री मालिको के लिए डर का विषय:फैक्ट्री मालिक का कहना है कि रात के समय बारिश भी हो रही थी. शुक्रवार रात को बदमाश फैक्ट्री में दाखिल हुए और गार्ड को बंधक बना लिया गया. जाहिर है यह मामला बेहद चौंकाने वाला है, क्योंकि एक तरफ पुलिस इस मामले में लूट और चोरी दोनों एंगल पर जांच कर रही है. वहीं फैक्ट्री वालों के लिए इस तरह की वारदात ने डर पैदा पर दिया है. पुलिस इस मामले में आसपास के सीसीटीवी भी चेक कर रही है. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में लगे हुए सीसीटीवी प्रॉपर वर्किंग नहीं पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के गांधीनगर कपड़ा फैक्ट्री में लूट का खुलासा, दो लुटेरे गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details