नई दिल्ली /गाजियाबाद: गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में सोमवार को भैंस व्यापारी के साथ 23 लाख रुपए की लूट हो गई. व्यापारी को हथियार दिखाकर आरोपियों ने स्कूटी और 23 लाख रुपए लूट लिए गए. व्यापारी स्कूटी में 23 लाख रुपए रख कर ले जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. वारदात उस समय हुई जब व्यापारी दिल्ली से डासना की तरफ जा रहा था.
बाइक सवार थे बदमाश:मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है, जहां दिल्ली से डासना की तरफ जाते समय नदीम नाम के भैंस व्यापारी से स्कूटी और उसमें रखे हुए 23 लाख रुपए लूट लिए गए. नदीम नाम के भैंस व्यापारी मुर्गा मंडी गाजीपुर दिल्ली से डासना की तरफ जा रहे थे तभी तीन अज्ञात बाइक आए और हथियार दिखाकर उनसे उनकी स्कूटी और उसमें रखे हुए 23 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:गर्लफ्रेंड की जरूरत को पूरा करने के लिए बना चोर, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल