नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 में एक की दिन में चोरी की दो घटना को शातिरों ने अंजाम दिया. दोनों ही वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. वारदात की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पहली वारदात में चोर इलेक्ट्रिकल शॉप में घुसकर दुकान के गल्ले से पैसे चुरा कर भाग गया. वहीं, दूसरी घटना कुलेसरा गांव के मुख्य मार्ग पर खड़ी एक कार का ताला तोड़कर कार चोरी करने का है.
पुलिस ने किया केस दर्ज
बीते दिन में चोरों ने कहीं से पैसे चोरी किए तो कहीं रोड पर खड़ी कार ही चोरी कर ली. दुकान से चोरी मामले में एक युवक इलेक्ट्रिकल शॉप के मालिक की नजरों से बच कर दुकान में घुसता है और गल्ले से पैसे निकालकर फरार हो जाता है. यह दुकान फौजी इलेक्ट्रिकल के नाम से इमरान नाम का युवक चलाता हैं. इमरान बताते हैं कि वह किसी काम से थोड़ी देर के लिए दुकान से बाहर गए थे, इसी दौरान चोर ने उनके गल्ले को साफ कर दिया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर और चोरी करने की वारदात दोनों कैद हुई है.
दूसरी घटना कुलेसरा गांव के मुख्य मार्ग पर खड़ी कार को चोरी करने की है. कार के मालिक गुलजार खान ने बताया कि उन्होने अपनी हुंडई कार रात को ढ़क कर रखी थी., जिसे रात को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है. सीसटीवी में साफ दिखा है कि एक से उतर कर एक चोर पहले ताला तोड़ता है और दूसरा गाड़ी पर लगे कवर को हटाता है, फिर गाड़ी में बैठ कर दोनो गाड़ी लेकर फरार हो जाते है.