दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एनसीआर में चेन स्नैचिंग की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला लुटेरा गिरफ्तार - कुख्यात चेन स्नैचर राजेश उर्फ विक्की

एनसीआर और दिल्ली में 50 से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात चेन स्नैचर राजेश उर्फ विक्की उर्फ मोटा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने लूटी गई एक सोने की चैन, एक लॉकेट, एक अवैध तमंचा, कारतूस और घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली स्कूटी बरामद की है. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है, साथ ही इसके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 10, 2023, 6:31 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली- एनसीआर में कई दर्जन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चेन स्नैचर को बीटा दो थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर कुख्यात लुटेरे को सेक्टर गामा एक के गेट नंबर 3 के पास से पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

एनसीआर और दिल्ली में 50 से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात चेन स्नैचर राजेश उर्फ विक्की उर्फ मोटा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने लूटी गई एक सोने की चैन, एक लॉकेट, एक अवैध तमंचा, कारतूस और घटनाओं में प्रयोग की जाने वाली स्कूटी बरामद की है. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है, साथ ही इसके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें-प्यार का खूनी अंजाम: कनाडा से बुलाकर की प्रेमिका की हत्या, 9 महीने बाद मिली लाश

बीटा 2 थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि दिल्ली एनसीआर और गौतम बुद्ध नगर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कुख्यात चेन लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और नोएडा सहित एनसीआर में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर दिल्ली लौट जाता था. आरोपी ने ग्रेटर नोएडा में सेक्टर गामा 1 में 8 अप्रैल को शनि बाजार में एक महिला से चेन और लॉकेट लूटी थी.

पीड़ित की शिकायत पर बीटा पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी. बताया कि आरोपी राजेश उर्फ विक्की उर्फ मोटा पर दिल्ली एनसीआर और गौतम बुद्ध नगर में 49 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस इसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है और साथ ही पूछताछ में इसके अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढे़ंः Shraddha Murder Case: चार्जशीट के साथ लगाई गई ऑडियो क्लिप के प्रसारण पर कोर्ट ने लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details