दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खेड़ा गांव में मास्टर बलबीर सिंह के नाम पर किया गया रोड का नामकरण - बलवीर सिंह मार्ग दिल्ली

दिलशाद गार्डन में खेड़ा गांव मेन रोड गली नम्बर एक का नामकरण स्वर्गीय मास्टर बलबीर सिंह मार्ग के नाम से किया गया. इस दौरान पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल और स्थायी समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे.

रोड का नामकरण
रोड का नामकरण

By

Published : Feb 6, 2022, 5:29 PM IST

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने वार्ड संख्या-35, दिलशाद गार्डन में खेड़ा गांव मेन रोड गली नम्बर एक का नामकरण स्वर्गीय मास्टर बलबीर सिंह मार्ग के नाम से किया.

इस मौके पर ईडीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार, वार्ड समिति के अध्यक्ष, शाहदरा उत्तरी प्रवेश शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता, स्थायी समिति अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद, बीर सिंह पंवार ने की.


इस मौके पर महापौर श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा कि स्वर्गीय मास्टर बलबीर सिंह का क्षेत्र के विकास पर अभूतपूर्ण योगदान रहा है. वे सच्चे समाज सेवक थे जिन्होंने गरीब तबके के उत्थान में महत्वपूर्ण कार्य किए. वे क्षेत्र के युवा वर्ग के लिए निश्चित रूप से प्रेरणा के स्रोत हैं.

ये भी पढ़ें-मोती नगर में आदेश गुप्ता ने सील किया शराब का ठेका


वहीं स्थायी समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने कहा कि मास्टर बलबीर सिंह सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे थे. इस दौरान वे दिल्ली सरकार की विभिन्न कमेटियों के अध्यक्ष भी रहे. मास्टर बलबीर सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न सकारात्मक कार्य किए और अपने कार्यों और व्यक्तित्व के कारण ही सभी के श्रद्धेय रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details