दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली: न्यू सीलमपुर इलाके के एच ब्लॉक में सड़क का शिलान्यास - पूर्वी दिल्ली नगर निगम के रघुवरपुरा वार्ड के निगम पार्षद

पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके के एच ब्लॉक में सड़क का शिलान्यास किया गया. इस सड़क के बनने से लोगों को गड्ढों से मुक्ति मिलेगी और आवागमन भी सुगम हो जाएगा. सड़क और नालियों के निर्माण से पानी की निकासी सही होगी.

Road foundation stone in New Seelampur area of East Delhi
सड़क का शिलान्यास

By

Published : Feb 20, 2021, 9:12 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के रघुवरपुरा वार्ड के निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल ने न्यू सीलमपुर इलाके के एच ब्लॉक में सड़क का शिलान्यास किया. यह सड़क 2 लाख की लागत से बनेगी. इसका निर्माण 1 सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा.

निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल ने सड़क का शिलान्यास किया

नगर निगम से 2 लाख का इमरजेंसी फंड जारी

श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि यहां के निवासियों ने उन्हें बताया था कि सड़क बहुत खराब है. सड़क जर्जर हो चुकी है. जिसके बाद उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए सड़क का निरीक्षण किया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम से 2 लाख का इमरजेंसी फंड जारी करवा कर इस सड़क का शिलान्यास किया गया है.

पानी की निकासी सही होगी
श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि सड़क और नालियों के निर्माण से पानी की निकासी सही होगी. सड़क पर आने-जाने वालों को गड्ढों से मुक्ति मिलेगी आवागमन आसान होगा.

ये भी पढ़ें:-नरेलाः फैक्ट्री की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कंचन शर्मा महामंत्री अजय शर्मा सतपाल बाबू भाई अरुण कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details