नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में कूड़ा फेंकने गई 13 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि रविवार रात पांडव नगर पुलिस को कंट्रोल रूम के माध्यम से दुष्कर्म की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पांडव नगर थाना पुलिस के इंस्पेक्टर इन्वेस्टिगेशन टीम के साथ मौके पर पहुंची.
पीड़ित परिवार ने बताया कि 13 वर्षीय किशोरी घर के पास ही कूड़ा फेंकने गई थी. इस दौरान 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसे अपने कमरे में खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी तरह से आरोपी की गिरफ्त से निकलकर किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. डीसीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को उसके घर से दबोच लिया गया, जिसे वह छोड़ कर भागने के फिराक में था.