गाजियाबाद:बदमाशों पर पुलिस की धरपकड़ जारी है. 25000 रुपये का इनामी बदमाश पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम दीपक पाल है, जो पुलिस पर गोली चला कर फरार हो गया था. पूर्व में उसका मुख्य साथी पकड़ा गया था लेकिन दीपक पाल लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश कर रहा था. आरोपी पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि जब उसे पकड़ा गया तो वह पुलिस की मौजूदगी में भी टशन वाले अंदाज में खड़ा हुआ दिखाई दिया.
पुलिस पर गोली चलाने से नहीं डरता
गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने लोनी के न्यू विकासनगर से दीपक पाल नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है. उस पर 25000 का इनाम घोषित था. आरोपी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें एक मामला पुलिस पर गोली चलाने का भी है. दीपक पाल ऐसा बदमाश है, जो कभी भी पुलिस पर गोली चलाने से नहीं डरता. पुलिस की एक टीम लगातार उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस दौरान मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया, जिसके बाद क्राइम ब्रांच को अब सफलता हाथ लगी और दीपक पकड़ा गया. दीपक किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. गाजियाबाद ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उसने अपना कहर बरपाया हुआ था. पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो वह पुलिस की मौजूदगी में भी काफी बेखौफ नजर आया.