दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Restaurant in Airplane: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर असली हवाई जहाज में बना दिया रेस्टोरेंट - हवा हवाई एयरप्लेन रेस्टोरेंट

गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के रेस्ट एरिया में एयरप्लेन रेस्टोरेंट तैयार किया गया है. रेस्ट एरिया में एअरबस 320 खड़ा है. एक्सप्रेस वे से गुजर रहे लोग जब पहली बार एयरप्लेन को खड़ा देखते हैं तो सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर यहां एयरप्लेन क्या कर रहा है. एयरप्लेन को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे हवाई जहाज उड़ान भरने के लिए तैयार हो. रेस्तरां का नाम है है- हवा हवाई. यह रेस्टोरेंट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद से आठ किलोमीटर दूर रेस्ट एरिया में स्थित है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 6:42 PM IST

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर असली हवाई जहाज में बना दिया रेस्टोरेंट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और घूमने-फिरने, खाने पीने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. दिल्ली एनसीआर में इन दिनों एयरप्लेन रेस्टोरेंट लोगों को खूब पसंद आ रहा है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के रेस्ट एरिया में एयरप्लेन रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है. एयरप्लेन रेस्टोरेंट में बैठकर आप जहां असली हवाई जहाज में बैठकर लजीज खानों का लुत्फ उठा सकते हैं तो वहीं कॉकपिट में बैठकर पायलट का फील भी ले सकते हैं. खास बात है कि यह एयरप्लेन रेस्टोरेंट आपके घर से ज्यादा दूर नहीं है.

ये भी पढे़ंः LG Vs AAP: एलजी सक्सेना बोले- हम क्रेडिट के लिए काम नहीं करते, AAP का तंज- नालों पर नहीं थानों में घूमे एलजी

गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के रेस्ट एरिया में एयरप्लेन रेस्टोरेंट तैयार किया गया है. रेस्ट एरिया में एअरबस 320 खड़ा है. एक्सप्रेस वे से गुजर रहे लोग जब पहली बार एरोप्लेन को खड़ा देखते हैं तो सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर यहां एयरप्लेन क्या कर रहा है. एरोप्लेन को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे हवाई जहाज उड़ान भरने के लिए तैयार हो. रेस्टोरेंट का नाम है- हवा हवाई. यह रेस्टोरेंट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजियाबाद से आठ किलोमीटर दूर रेस्ट एरिया में स्थित है.

हवा हवाई एयरप्लेन रेस्टोरेंट के डायरेक्टर अनुभव जैन बताते हैं कि करीब दो साल पहले दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कुछ हटकर शुरू करने का आइडिया आया. ऑक्शन में एअरबस 320 को खरीदा और ट्रक पर लाद कर यहां लाए. इसको तैयार करने में लगभग डेढ़ करोड़ का खर्च आया. तकरीबन डेढ़ साल तक एअरबस 320 में रेस्टोरेंट बनाने का काम चला. फिलहाल रेस्टोरेंट पूरी तरह से बनकर तैयार है. एरोप्लेन रेस्टोरेंट में एक बार में 80 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं और रेस्टोरेंट बजट फ्रेंडली है.

ये भी पढ़ेंः Sharad Pawar On Adani : शरद पवार ने 2015 में अपनी आत्मकथा में कहा था, मेहनती और जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं अडाणी

Last Updated : Apr 9, 2023, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details