नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की तरफ से अलग-अलग इलाकों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. खास बात ये है कि स्थानीय स्तर पर भी लोग क्षेत्र को सैनिटाइज करने में जुटे हैं.
सैनिटाइजेशन अभियान में जुड़े स्थानीय लोग
लोग खुद कर रहें सैनिटाइज
पूर्वी दिल्ली के गुरु अंगद नगर में रहने वाले लोग ना सिर्फ अपनी सोसाइटी में सैनिटाइजर का छिड़काव कर सोसाइटी को सैनिटाइज कर रहे हैं बल्कि आसपास की सोसाइटी को भी सैनिटाइज करने में जुटे हुए है.
आपसी सहयोग से काम
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सैनिटाइज कर रहे लोगों ने बताया कि सरकार की तरफ से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है, लेकिन वह रोजाना नहीं हो पाता है. इसी को देखते हुए सोसाइटी के ही कुछ लोगों ने आपस में सहयोग कर स्प्रे मशीन और किटाणु नाशक दवाओं का इंतजाम किया और सोसाइटी में छिड़काव कर सैनिटाइजेशन की शुरुआत की. देखते ही देखते सोसाइटी के करीब 1 दर्जन लोग इस अभियान से जूड़ गए हैं.
सभी लोग मिलकर गुरू अंगद नगर में रोजाना सैनिटाइजर का छिड़काव कर सोसाइटी को सैनिटाइज करते है. साथ ही आसपास की सोसाइटी को भी सैनिटाइज करते है. लोगों ने बताया कि वह लोग गुरुद्वारा, मस्जिद, मंदिर के साथ-साथ स्थानीय पुलिस स्टेशन में भी जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव करते है.