नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार को एलिगेंट विले सोसाइटी (Elegant Ville Society) में खस्ताहाल मूलभूत सुविधाओं के प्रति नाराजगी जताते हुए यहां के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
एलिगेंट विले सोसाइटी (Elegant Ville Society) के लोगों ने बताया कि सोसाइटी के हमें लगभग हर रोज बिजली, पानी, लिफ्ट खराबी आदि की समस्या से जूझना पड़ता है. बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. इन समस्याओं के प्रति नाराजगी जताते हुए सोसाइटी के लोगों ने इकट्ठा होकर बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. बिल्डर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी हम खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने प्राधिकरण से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में 12 साल की बच्ची को मौसा ने बनाया हवस का शिकार, भेजा गया जेल
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि बिल्डर ने झूठे वादे कर हमसे पूरे पैसे वसूलकर अधूरी सोसायटी में पजेशन दे दिया. सभी बायर्स अब सुविधाओं के बिना रहने को मजबूर हैं. सोसाइटी में कभी पानी नहीं आता तो कभी बिजली के तारों में आग लग जाती है तो कभी लिफ्ट खराब हो जाती है. सभी टावर्स में एक ही लिफ्ट लगी है, जो अक्सर खराब रहती है और निवासी 19 मंजिल तक सीढ़ियों से जाने को मजबूर होते हैं.
लोगों ने आरोप लगाया कि सोसायटी में फायर सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं है. कई बार भीषण आग लगने की घटना घट चुकी है, पर बिल्डर ने कुछ भी नहीं किया. 250 परिवार अपनी जीवन भर की जमा पूंजी देकर भी अपनी जान को जोखिम में डालकर यहां रहने को मजबूर हैं. सभी सरकारी अथॉरिटी व पुलिस में शिकायत करने के बावजूद बिल्डर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सोसाइटी में प्रदर्शन के दौरान बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए. सभी ने बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की.
निराला एस्टेट के बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ की नारेबाजी, प्रदर्शन