नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित स्वामी दयानंद अस्पताल के वरिष्ठ और जूनियर डॉक्टरों सहित नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने सामूहिक इस्तीफे देने की बात कही है. वहां काम कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अगर उन्हें एक हफ्ते में वेतन नहीं दिया जाता है तो वो लोग सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे.
आपको बता दे कि निगम की मनमानी की वजह से रेजिडेंट डॉक्टर्स का 3 महीने से वेतन बकाया है, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उनके साथ ही अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ को भी बीते 3 महीने से वेतन नहीं मिली है. हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर ग्लैडमिन त्यागी ने बताया कि अक्टूबर के बाद से डॉक्टरों और नर्सों को सैलरी नहीं मिली है, इस कारण से उन लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बताया कि या तो उन्हें 1 हफ्ते में उनका वेतन दिया जाए या उनके सामूहिक इस्तीफे को मंजूर किया जाए.
ग्लैडमिन त्यागी ने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टरों की मांग जायज है. उन्होंने बताया कि निगम के अस्पतालों में सैलरी की समस्या आज से नहीं है. वर्ष 2015-16 से यहां काम करने वाले कर्मचारी वेतन की समस्या से जूझ रहे हैं. वेतन मिलने में हमेशा 3 से 4 महीने का गैप रहता है.