नई दिल्ली: 30 नवंबर से ईस्ट दिल्ली प्रीमीयर लीग यानी ईडीपीएल का आयोजन किया जा रहा है. इस लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों को चुनने के लिए ट्रायल(Trial) आखिरी दौर में है, सभी दस विधानसभाओं की टीमों में से आठ विधानसभाओं की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन हो चुका है. जंगपुरा विधानसभा की टीम के ट्रायल के लिए पहुंचे खिलाड़ियों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उनहोंने बताया कि पूर्वी दिल्ली (east delhi) के सांसद गौतम गंभीर ने ईडीपीएल का आयोजन कर उन खिलाड़ियों को टैलैंट दिखाने का मौका दिया है. जिन खिलाड़ियों में प्रतिभा है लेकिन संसाधन की कमी की वजह से मौका नहीं मिलता उनके लिए भी एक सुनहरा अवसर है अपनी प्रतिभा को साबित करने का.
कई खिलाड़ियों ने बताया कि वह लोग ईडीपीएल में खेलने के लिए उत्सुक है उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल में खेलने को मिला है. कई खिलाड़ी फ्लड लाइट (flood light) में खेलने के लिए बेकरार दिखे. उनका कहना है कि यदि उनका चयन (selection) ईडीपीएल में हो जाता है तो उन्हें पहली बार फ्लड लाइट में खेलने को मिलेगा. खिलाड़ियों ने बताया कि जिस उम्मीद से गौतम गंभीर ने ईडीपीएल की शुरुआत की है वह लोग पूरी मेहनत से खेलेंगे. खिलाड़ियों ने यह भी बताया कि ईडीपीएल के सेलेक्शन में पूरी पारदर्शिता अपनाई जा रही है सभी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका दिया जा रहा है.