दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली और नोएडा में मिले मानव अंग के अवशेष, समानता ढूंढ़ने में जुटी पुलिस - Human organs recovered in Phase One Kotwali area

नोएडा और दिल्ली में कुछ मानव अंग के अवशेष मिले हैं. पुलिस इस एंगल से काम कर रही है कि दोनों अवशेषों में कोई समानता तो नहीं है? दोनों जगहों की पुलिस एक दूसरे के संपर्क में है. प्रारंभिक जांच में इन दोनों में कोई समानता नहीं पाई गई है. फिलहाल जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 19, 2023, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:पिछले दिनोंनोएडा और दिल्ली में कुछ मानव अंग के अवशेष मिले थे. अंग के मिलने का स्थान भले ही अलग-अलग हों, लेकिन दोनों जगह की पुलिस एक दूसरे से संपर्क बनाए हुए है. आशंका है कि दोनों जगह मिले शव कहीं एक ही महिला के तो नहीं हैं? बीते गुरुवार को फेज वन कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर आठ स्थित फर्नीचर फैक्ट्री के बाहर नाले में मानव अंग मिला था. स्थानीय लोगों के मुताबिक मानव अंग में दो पैर, एक हाथ के अलावा कुछ लोथड़े भी थे. वहीं, दिल्ली में शनिवार को सनलाइट कॉलोनी थाना इलाके में एक महिला शव के अवशेष पालीथिन में मिले हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस नोएडा पुलिस से मानव अंग मिलने के संबंध में संपर्क किया है.

मानव अंग मिलने के मामले में नोएडा और दिल्ली कनेक्शन जुड़ता हुआ दिख रहा है. नोएडा पुलिस की एक टीम अभी भी दिल्ली में है और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है. नोएडा में मिले मानव अंग का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. वहीं दिल्ली पुलिस रविवार को नोएडा आई और यहां के भी घटनास्थल का उसके द्वारा निरीक्षण किया. अब तक 60 सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा चुके हैं. बीते दिनों गुमशुदगी के जितने भी मामले सामने आए हैं, उसकी भी स्टडी की जा रही है और शिकायतकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को नाले का सफाई अभियान फिर से चलाया जाएगा. इस मामले में आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद मानव अंग का डीएनए टेस्ट नोएडा पुलिस की ओर से कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः द्वारकाः जेल से जमानत पर निकला आरोपी, फिर करने लगा वारदात, पुलिस ने दबोच कर पहुंचाया हवालात

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि दिल्ली में मानव अंग मिलने की सूचना मिलने के बाद नोएडा पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई है. प्रारंभिक चरण में सामने आया है कि जो मानव अंग सेक्टर आठ स्थित नाले में मिले थे, दिल्ली में वह अंग नहीं मिले हैं. ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि शायद दोनों जगह मिले मानव अंग में समानता हो और वह एक ही इंसान का हो. सभी पहलुओं को लेकर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः IND VS AUS ODI Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में फिसड्डी रहा भारत का टॉप ऑर्डर, वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टेंशन !

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details