नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा में बीजेपी भले ही जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही हो, लेकिन दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी खुश हैं. मनोज तिवारी की खुशी का कारण है हरियाणा में आम आदमी पार्टी की खस्ता हालत. हरियाणा में आम आदमी पार्टी को महज आधा प्रतिशत वोट मिला है.
'महज आधा प्रतिशत वोट'
पूर्वी दिल्ली के एक कार्यक्रम में पहुंचे मनोज तिवारी से जब ईटीवी भारत ने हरियाणा के विधानसभा चुनाव पर दिल्ली के चुनाव पर होने वाले असर को लेकर सवाल किया, तो मनोज तिवारी ने कहा कि बड़े-बड़े वादे करने वाली आम आदमी पार्टी को हरियाणा की जनता ने महज आधा प्रतिशत वोट दिया है. तिवारी ने कहा की 'आप' समाप्त हो रही है और कांग्रेस कुछ वापसी जरूर कर रही है.