नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की एंटी स्नैचिंग और रॉबरी सेल ने कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा के रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सानू उर्फ मेहताब के तौर पर हुई है. जो वेलकम की जनता कॉलोनी का रहने वाला है. सानू गैंगस्तर हाशिम बाबा के गैंग का सक्रिय सदस्य है.
डीसीपी नॉर्थ ईस्ट संजय कुमार सेन ने बताया कि 15 नवंबर को एंटी स्नैचिंग एंड रॉबरी सेल को जाफराबाद इलाके में एक वॉन्टेड अपराधी के आने की खबर मिली थी. इस खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. जाफराबाद थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
गैंगस्टर हाशिम बाबा का रिश्तेदार गिरफ्तार. ये भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग में पकड़ा गया ऑटो लिफ्टर
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि एंटी स्नैचिंग और रोबरी सेल को सूचना मिली थी कि कई वारदातों में शामिल कुख्यात हाशिम बाबा गैंग का सदस्य सानू जाफराबाद इलाके के बाबुल उलूम मदरसा के पास किसी से मिलने आने वाला है. पुलिस ने मदरसा के आसपास ट्रैप लगाकर सानू को गिरफ्तार कर लिया. सानू की तलाशी में उसके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ है. सानू के खिलाफ पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. वेलकम थाना क्षेत्र के एक मामले में वह भगोड़ा भी घोषित है.
ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेश, जानिए पूरा मामला
डीसीपी का कहना है कि सानू की बहन का निकाह कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा से हुआ है. इसके बाद से सानू हाशिम का रोब इलाके में दिखने लगा और हाशिम बाबा गैंग में शामिल होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देने लगा. इसकी गिरफ्तारी पर दो और मामले का खुलासा हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप