नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के कांशी राम कॉलोनी में दहेज की मांग पूरी न होने पर लड़के वालों ने लड़की के घर बारात लाने से मना कर दिया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनकी तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं. बारात न आने से समाज में बेज्जती हुई है. पीड़ित पक्ष ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
मामला थाना क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी का है. यहां ज्ञान सिंह की बेटी की शादी नौ फरवरी को होनी थी. बारात फरीदाबाद स्थित एनआइटी के संजय कॉलोनी से आने वाली थी. शादी और बारात को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, लेकिन बारात नहीं आई. पुलिस को दी शिकायत में ज्ञान सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी फरीदाबाद के नीतिन के साथ तय थी. आठ फरवरी को वर पक्ष के लोगों ने कार के लिए ज्ञान सिंह से चार लाख 30 हजार रुपये ले लिए. पैसे नितिन व उसके भाई मदन और पिता किशन लाल के सामने दिए गए. कुछ रकम अलग-अलग खाते में ट्रांसफर भी की गई.
ये भी पढ़ें :दिल्ली: अवैध संबंध के शक में पत्नी और 2 साल के बेटे की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस