नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जनपद में दूसरे कमिश्नर के रूप में तैनात होने वाली प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पदभार संभालते ही नोएडा में ट्रैफिक की समस्या और महिलाओं की सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता बताया था. इसके बाद, लोगों को उन जगहों पर काफी राहत मिली (reduction in problem of traffic jam in noida) है, जहां सबसे ज्यादा जाम लगा करता था. इससे पहले डीसीपी ट्रैफिक एवं अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर लगने वाले जाम की समस्या को कम करने के लिए जल्द से जल्द उपाय करने को कहा था. अब हेवी ट्रैफिक में आई कमी को देखकर कहा जा सकता है कि पुलिस कमिश्नर के निर्देश का असर दिखने लगा है.
पिछले दिनों, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा डीसीपी ट्रैफिक, टीआई सहित ट्रैफिक विभाग के अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिया गया था कि किसी भी सूरत में नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न न होने पाए. साथ ही, नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से नोएडा आने वाले मार्ग पर भी किसी भी हाल में जाम नहीं लगना चाहिए. इसका असर इन दिनों सेक्टर 14 ए स्थित चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर होते हुए ग्रेटर नोएडा जाने वाले रास्ते पर देखा जा रहा है. यहां पर पीक आवर्स के दौरान भी लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ रहा है.