नई दिल्लीः जिला रोजगार सहायता अधिकारी गाजियाबाद संतोष कुमार सिंह के मुताबिक बेरोजगार युवक-युवतियों के लिये जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 14 मार्च, 2023 को प्रातः 09:00 बजे राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजनगर, गाजियाबाद में वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है.
रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 10 से अधिक कम्पनियां 100 से अधिक रिक्ति के सापेक्ष चयन करने के लिए प्रतिभाग कर रही है. रोजगार मेले में हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो भाग ले सकते है. इन कम्पनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेली कॉलर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफीसर, तकनीकी सहायक आदि पदों के लिए भर्ती की जायेगी. प्रतिभागी अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष हैं, वेतनमान ₹10,000 से ₹30,000 प्रतिमाह है.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशनः
० रोजगार मेलें में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया में सर्वप्रथम इच्छुक अभ्यर्थी विभागीय वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर जॉब सीकर के रूप में स्वयं को पंजीकृत करें.
० पंजीकरण के समय अभ्यर्थी को उसकी लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा. जिसके बाद अभ्यर्थी प्राप्त आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन कर व्यक्तिगत विवरण एवं शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित फॉर्म भरें.