नई दिल्ली: प्रचंड बहुमत से दिल्ली की सत्ता में आई आम आदमी पार्टी कल यानी 26 फरवरी को अपना पांचवा बजट विधानसभा में पेश करेगी. इस बजट से दिल्ली वालों को तो ढेरों उम्मीद हैं ही, सत्ता पक्ष के विधायकों को भी ढेरों अपेक्षाएं हैं. अभी तक सरकार के एजेंडे में शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे ऊपर रहा है, तो उम्मीद की जा रही है नए वित्त वर्ष में भी यह इन दोनों का स्थान शीर्ष पर ही रहेगा.
ईटीवी भारत ने जब इस संबंध में दिल्ली के विधायकों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल शासित दिल्ली सरकार ने जो चुनावी घोषणापत्र किया था, वह सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं था.
उस घोषणापत्र के अनुरूप ही पिछले 4 सालों में जिस तरह बजट में हर वादों को पूरा करने का ख्याल रखा गया. अब जो अधूरे रह गए हैं, उसे इस वित्त वर्ष में पूरा किया जाएगा.
वादा पूरा किया है- सोमनाथ भारती
मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य सरकार के एजेंडे में पहले रहा है. इस बार भी यह किसी वजह से कम न हो. बिजली बिल हाफ, पानी बिल माफ का जो वादा सरकार अभी तक पूरा कर रही है उसे नए वित्त वर्ष में भी जारी रखा जाए ऐसी अपेक्षा है.