नई दिल्ली: इस बार के चुनाव में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ पटपड़गंज विधानसभा सीट से रवि नेगी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था.
इसी कड़ी में सोमवार को पटपड़गंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि नेगी ने गीता कॉलोनी स्थित एसडीएम ऑफिस में नामांकन दाखिल किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने अराजकता फैला रखी है जिसे उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
पटपड़गंज से रवि नेगी ने भरा पर्चा 'बीजेपी विकास की बात करती है'
रवि नेगी ने कहा कि बीजेपी विकास की बात करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश मे विकास कर के दिखाया है. वहीं विकस दिल्ली में भी किया जाएगा.
'शिक्षा के नाम पर सिर्फ बिल्डिंग बनाई गई है'
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की हालत खराब कर दी है. दिल्ली में अराजकता का माहौल है. दिल्ली के लोग गटर का पानी पीने को मजबूर है और सड़के बदहाल है. शिक्षा के नाम पर सिर्फ बिल्डिंग बनाई गई है, शिक्षा का स्तर गिर गया है. स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो गयी हैं.
'दिल्ली के लोग गटर का पानी पीने को मजबूर'
रवि नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन हकीकत तो ये है की पटपड़गंज विधानसभा के लोग आज भी गटर का पानी पीने को मजबूर है. आपको बता दें कि पटपड़गंज विधानसभा से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी से तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं.