नई दिल्ली/गाजियाबाद:शिव शंकर ज्योतिष एवं अनुसंधान केंद्र के ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शर्मा (Astrologer Shiv Kumar Sharma) के मुताबिक साल 2023 के राजा और मंत्री शनि देव रहेंगे. ग्रह गोचर में शनि कुंभ राशि पर विचरण करेंगे. भारत के स्वतंत्रता की जन्म कुंडली के अनुसार वृषभ लग्न में राहु विराजमान है. कर्क राशि में शनि देव पराक्रम भाव में बैठे हुए हैं और वर्ष 2023 शनि देव शुक्र के साथ पंचम भाव में विराजमान है. लग्नेश बुध राहु के नक्षत्र में विचरण कर रहे हैं. उपरोक्त विवेचना के अनुसार यह साल भारत के लिए चुनौतियों से पूर्ण रहेगा. यद्यपि राजनीतिक सूझबूझ से अधिकतर समस्याएं का समाधान हो जाएगा. (2023 will be auspicious for India)
विश्व में और भारत में हिंसा का दौर शुरू हो सकता है. एक देश दूसरे देश को नीचे दिखाने के लिए कुटिल चाल चलेंगे. ऐसी विषम परिस्थितियों में भारत सबको अपना मार्गदर्शन करेगा भारत की नीतियों के कारण विश्व में उसकी प्रशंसा होगी. किसी राजनेता अथवा किसी मंत्री का आकस्मिक अवसान हो सकता है.
खेती-बाड़ी के लिए 2023 बहुत अच्छा है. समय के अनुसार वर्षा होगी. प्राकृतिक विषमताएं बनी रहेंगी. भू-स्खलन, अतिवृष्टि, भूकंप, चक्रवात, वज्रपात की घटनाएं बढ़ेगी. वर्ष कुंडली के अनुसार बृहस्पति अपनी राशि में सप्तम भाव में, शनिदेव अपनी स्वराशि में पंचम भाव में, मंगल भाग्य भाव में विराजमान है. इसके परिणाम स्वरूप वर्ष कुंडली बहुत ही शुभ है. भारत के विदेश नीति की सराहना पूरा विश्व करेगा. विश्व में भारत का बहुत ही बड़ा योगदान होगा.