नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक डॉक्टर पर आरोप है कि वह मैट्रिमोनियल साइट के जरिए युवती से मिला. शादी तय हो गई, लेकिन अंत में दहेज पर बात नहीं बनी. इससे शादी नहीं हो सकी. वहीं, इस बीच दोनों में शारीरिक संबंध बना. अब लड़की ने शादी का झांसा देकर रेप का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बुधवार को आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है. मामले में डॉक्टर के अलावा कुछ अन्य लोग भी शामिल है, जिन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामला गाजियाबाद इलाके का है. पुलिस ने कुछ दिन पहले मुकदमा दर्ज किया था. पूरा मामला मैट्रिमोनियल साइट के जरिए शादी की बातचीत का है. आरोप है कि कवि नगर की रहने वाली युवती के पिता ने कुछ समय पहले बेटी के लिए रिश्ता तलाशना शुरू किया था और आरोपी डॉक्टर से शादी की बात शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें :मरीजों को सस्ती सर्जरी का लालच देकर फंसाता था फर्जी डॉक्टर नीरज, ऐसे हुआ खुलासा