नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) के वाइस प्रेसिडेंट शिक्सिन चेन ने अपने एक-दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने दुहाई डिपो में स्थापित सेंटर ऑफ इनोवेशन 'अपरिमित' का उद्घाटन किया. इसके साथ ही चेन ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह और एडीबी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (Regional Rapid Transport System) यानी आरआरटीएस कॉरिडोर के विभिन्न निर्माण स्थलों का दौरा भी किया.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार
चेन ने किया सराय काले खां और आनंद विहार स्टेशन का भी दौरा :एशियन डेवलेपमेंट बैंक (एडीबी) के वाइस प्रेसिडेंट शिक्सिन चेन ने सराय काले खां और आनंद विहार स्टेशन का दौरा करते हुए मल्टी-मॉडल-इंटीग्रेशन (एमएमआई) के लिए एनसीआरटीसी की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. एमएमआई के मूल सिद्धांत का पालन करते हुए इन स्टेशनों को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि ये सार्वजनिक परिवहन के अन्य मौजूदा साधनों से बगैर किसी अवरोध के पूरी तरह से जुड़ गया है. ये इन अत्यधिक कैपिटल-इंटेन्सिव परियोजनाओं के लिए जरूरी बेहतर राइडरशिप और लॉन्ग-टर्म सस्टेनेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए नेटवर्कों का एक विशाल नेटवर्क तैयार करेगा. अपनी इस यात्रा के दौरान चेन ने अत्याधुनिक सेंटर फॉर इनोवेशन 'अपरिमित' का उद्घाटन किया. इसका निर्माण एडीबी के अर्बन क्लाइमेट चेंज रेजिलिएंस ट्रस्ट फंड से मिले अनुदान की सहायता से किया गया है. एनसीआरटीसी वर्चुअल रिएलिटी, ऑग्मेंटेड रिएलिटी, बिल्डिंग इन्फॉर्मेशन मॉडलिंग आदि जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग परिचालन दक्षता के साथ-साथ प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए भी कर रहा है. यह सेंटर फॉर इनोवेशन आरआरटीएस कॉरिडोर की डिज़ाइन, विकास और संचालन के लिए नवीनतम तकनीकें उपलब्ध कराएगा.