नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है. एक 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र में एक टेलर के बेटे ने 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है. घटना 27 सितंबर के दोपहर की है. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. इस मामले में पुलिस ने पॉस्को और संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित बच्ची ने बताया कि 27 सितंबर की दोपहर वह स्कूल से घर लौटी. जैसे ही खाना खाकर बैठी, तभी उसकी मां के फोन पर टेलर के बेटे का फोन आया. उसने बताया कि कपड़े सिल गए हैं, इन्हें ले जाइए. इसके बाद उसकी मां ने उसे छोटी बहन के साथ जाकर कपड़ा लाने को कहा, लेकिन उसकी छोटी बहन जाने को तैयार नहीं हुई. वह अकेले ही टेलर के घर पहुंची. जहां एक कमरे में आरोपी और उसका पिता बैठा हुआ था. आरोपी ने उसे देखते ही कहा कि कपड़ा दूसरे कमरे में है. इसके बाद वह उसे लेकर दूसरे कमरे में गया. जहां उसके साथ जबरदस्ती की.