दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस कस्टडी से फरार रेप का आरोपी गिरफ्तार - नोएडा में फरार रेप का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा की थाना सेक्टर 113 पुलिस ने रविवार को एफएनजी रोड से फरार चल रहे रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने 14 साल की नाबालिग लड़की का पहले अपहरण किया और उसके बाद उसके साथ रेप किया था. (Rape accused absconding from police custody arrested in Noida)

17309290
17309290

By

Published : Dec 25, 2022, 8:59 PM IST

नोएडा में फरार रेप का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडाःसेक्टर 113 पुलिस ने रविवार को एफएनजी रोड से फरार चल रहे रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने 14 साल की नाबालिग लड़की का पहले अपहरण किया और उसके बाद उसके साथ रेप किया. उसको 19 दिसंबर को जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां वह बाथरूम की खिड़की से फरार हो गया था. (Rape accused absconding from police custody arrested in Noida)

आरोपी के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर मुकदमा दर्ज कर करीब तीन टीमें बनाकर उसकी तलाश की जा रही थी, जिसे करीब एक सप्ताह बाद रविवार को थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एफएनजी रोड से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर उसके साथ रेप की वारदात को सितंबर में अंजाम दिया था. आरोपी के ऊपर दर्ज मुकदमों के आधार पर उसे न्यायालय भेज दिया गया है.

नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने आईपीसी की धारा 223, 224 के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान मैनपुरी निवासी कमलेश के तौर पर हुई है. 25 सितंबर 2022 को थाना सेक्टर 113 पर एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसकी पुत्री (14 वर्ष) घर से लापता हो गई है. सूचना पर थाना सेक्टर 113 नोएडा ने आरोपी कमलेश को 19 दिसंबर को गिरफ्तार किया और मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया गया, जहां से आरोपी फरार हो गया था.

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के फरार होने के संबंध में थाना सेक्टर 20 नोएडा पर धारा 223, 224 आईपीसी पंजीकृत हुआ था, जिसके तहत आज टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी इकट्ठी की जा रही थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details