रफ्तार का कहर : एक्सप्रेस वे पर पलटी रेंज रोवर कार, ड्राइवर अस्पताल में भर्ती - मेरठ एक्सप्रेस वे पर पलटी कार
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार रेंज रोवर कार आगे चल रही होंडा एजेंट कार को टक्कर मारने के बाद बीच सड़क पर पलट गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल रेंज रोवर कार चला रहे लड़के को अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
एक्सप्रेस वे पर पलटी रेंज रोवर कार
नई दिल्ली :दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार रेंज रोवर कार आगे चल रही होंडा एजेंट कार को टक्कर मारने के बाद बीच सड़क पर पलट गई. इस हादसे में रेंज रोवर कार और होंडा एसेंट कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि इस हादसे में दोनों कार सवार की जान बाल-बाल बच गई. पुलिस ने दोनों कार को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.