नई दिल्ली/गाजियाबादः पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है. शुक्रवार (21 October) को रमा एकादशी (Rama Ekadashi) पड़ रही है. कार्तिक का महीना महालक्ष्मी को समर्पित है. रमा माँ लक्ष्मी का नाम है. रमा एकादशी पर माँ लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कृष्णा भगवान के साथ की जाती है.
गाजियाबाद स्थित शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र (Shiv Shankar Jyotish Evam Vastu Anusandhan Kendra, Ghaziabad) के आचार्य शिव कुमार शर्मा (Acharya Shiv Kumar Sharma) के मुताबिक रमा एकादशी (Rama Ekadashi) पर व्रत रखने वाले सुबह उठ कर व्रत का संकल्प लें और निराहार रहें. दिन में पूजा करें और अगले दिन परायण करें. पूजा के समय सफेद मिष्ठान अथवा पंच मेवा का भोग अवश्य लगाएं. रमा एकादशी का व्रत रखने से कई जन्मों के पाप शांत हो जाते हैं. इस एकादशी के बाद दीपावली का त्योहार आता है.
हिन्दू धर्म में विशेष महत्व: रमा एकादशी का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रमा एकादशी का व्रत रखकर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर से दुख, दरिद्रता और नकारात्मकता दूर होती है. इसके साथ ही घर के सुख, समृद्धि, संपत्ति में वृद्धि होती है. भगवान विष्णु की कृपा से मोक्ष की भी प्राप्ति होती है.
रमा एकादशी मुहूर्त: रमा एकादशी (Rama Ekadashi Muhurat) का व्रत 21 अक्टूबर (शुक्रवार) को रखा जाएगा. इस दिन सुबह से ही शुक्ल योग आरंभ हो जाएगा. जोकि शाम पांच बजकर 48 मिनट तक रहेगा. उसके बाद ब्रह्म योग आरंभ होगा. मान्यता है कि पूजा-पाठ के लिए ये दोनों ही योग शुभ माने जाते हैं. बता दें कि रमा एकादशी व्रत की पूजा का सर्वोत्तम मुहूर्त सात बजकर 50 मिनट से सुबह 09 बजकर 15 मिनट तक होगा.