नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार पेशेवर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को झांसी में उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. जहां एक तरफ विपक्षी पार्टियां इस कार्रवाई को कटघरे में खड़ा कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा इसे वाजिब करार दे रही है.
इन एनकाउंटर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि, प्रकृति का नियम है- जैसी करनी वैसी भरनी. प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद योगी सरकार में खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन मजबूत और बेहतर होती जा रही है. जनता चाहती है कि प्रदेश में अमन चैन हो. उन्होंने कहा कि, कानून व्यवस्था के बेहतर होने का फायदा उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को निश्चित तौर पर मिलेगा.
अनिल अग्रवाल ने कहा, 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार नीचे गिर रहा है. 2017 से 2022 की योगी सरकार के प्रदर्शन के बाद ही 2022 में जनता ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत देकर सत्ता की चाबी सौंपी थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार, जनता के विश्वास पर खरा उतर रही है. साथ ही अन्य राज्य भी उत्तर प्रदेश से सबक ले रहे हैं.