दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए फंड जारी करने के संबंध में निगम आयुक्त से की मुलाकात - Raja Iqbal Singh met Corporation Commissioner

राजधानी में निगम नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने प्रतिनिधिमंडल के साथ विकास कार्यों के लिए पार्षद फंड जारी करने के संबंध में निगम आयुक्त से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि आग्रह के बाद 40 लाख रुपये और जारी कर दिए गए हैं.

नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह
नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 27, 2023, 10:47 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में विकास कार्यों के लिए पार्षद फंड जारी करने के संबंध में दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने प्रतिनिधिमंडल के साथ निगम आयुक्त के साथ मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि निगम आयुक्त ने प्रति वार्ड 40 लाख रुपये प्रत्येक पार्षद को विकास कार्यों के लिए जारी किया है. उन्होंने बताया कि हर पार्षद को अपने वार्डों में विकास कार्य करने के लिए एक करोड़ रुपये का फंड जारी किया जाता है, जिसमें से 35 लाख रुपये पहले ही जारी कर दिया गया और अब विपक्ष के आग्रह के बाद 40 लाख रुपये और जारी कर दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों को बकाया फंड भी जल्द जारी कर दिया जाएगा, जिससे क्षेत्र में अन्य विकास कार्य कराए जा सकेंगे और नागरिकों को आराम से निगम की सुविधाएं मिल सकेंगी. भारतीय जनता पार्टी का हर निगम पार्षद, नागरिकों को हर संभव सुविधा प्रदान करने के लिए कार्य कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के सत्ता संभाली है, तब से विकास कार्य ठप पड़े हैं. सफाई व्यवस्था खराब हो गई है और डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

नेता विपक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने नागरिकों के लिए एक भी नया काम नहीं किया है. जो सुविधाएं में की चल रही थी, वह पूरी तरह अव्यवस्थित हो गई हैं. इससे कई क्षेत्रों के लोग परेशान हैं. आम आदमी पार्टी नागरिक हितों के मुद्दों पर चर्चा करने से भागती नजर आती है कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए.

यह भी पढ़ें-भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ आप ने एमसीडी सदन में निंदा प्रस्ताव किया पारित, कई मुद्दों पर चर्चा के बाद बैठक स्थगित

यह भी पढ़ें-दिल्ली की जनता डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से त्रस्त, केजरीवाल आंकड़ा छुपाने में व्यस्त: राजा इकबाल सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details