नई दिल्ली:शाहदरा जिले के फर्श बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वास नगर के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुई 55 लाख की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने महज 12 घंटे में सुलझा लिया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में इलाके के एक गार्ड को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 54 लाख 97 हजार 930 रुपये बरामद किए गए हैं. साथ ही चोरी में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया गया है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरिराम और कालीचरण के तौर पर हुई है. हरिराम मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और दिल्ली के विश्वास नगर में वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था, जबकि कालीचरण विश्वास नगर का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें- शाहदरा: फर्श बाजार की यूनियन बैंक में सेंधमारी, लाखों का कैश गायब
दीवार काटकर 55 लाख की चोरी
डीसीपी ने बताया कि सोमवार सुबह पुलिस को विश्वास नगर इलाके के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में चोरी होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि बैंक के बगल में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार को काटकर चोर बैंक में दाखिल हुए. उसके बाद स्ट्रांग रूम की दीवार को काटकर 55 लाख रुपये चुराकर फरार हो गए.
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले. CCTV फुटेज में एक संदिग्ध शख्स का चेहरा कैद था, जिसके आधार पर मामले की जांच आगे शुरू की गई. इलाके के लोगों से पहचान कराई गई, जिसके बाद आरोपी की पहचान हरिराम के तौर पर हुई, जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.