दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में दर्दनाक हादसा, मकान के निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत

उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना इलाके से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां मकान के निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत हो गई. पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली में दर्दनाक हादसा
दिल्ली में दर्दनाक हादसा

By

Published : Jul 27, 2022, 1:00 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली ज्योति नगर थाना अंतर्गत कर्दमपुरी में मकान निर्माणकार्य के दौरान करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत हो गई. पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 23 वर्षीय आलमीन के तौर पर हुई है.

मृतक आलमीन के भाई का कहना है कि वह परिवार के साथ मकान नंबर-399 गली नंबर-7 कच्ची कर्दमपुरी में रहता था. उसके परिवार में पिता नईम, पत्नी उमा और डेढ़ साल की बेटी है. आलमीन कर्दमपुरी इलाके में निमार्णधीन मकान में सीढ़िया बनाने का काम कर रहा था. मंगलवार दोपहर के वक़्त काम के दौरान करंट लगने से आलमीन अचेत हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

करंट लगने से राजमिस्त्री की मौत

वहीं इस मामले में पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details