नई दिल्ली:उत्तरी पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की टीम ने शास्त्री पार्क इलाके की एक पक्षी दुकान में छापा मारकर प्रतिबंधित प्रजातियों की 19 कछुए और 40 तोते बरामद किए हैं. छापेमारी की भनक लगते ही दुकानदार फरार हो गया. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी की संगठन पीएफए (पीपुल फॉर एनिमल) के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इसकी सूचना दी थी, कि शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित विशेष प्रजाति के कछुए और तोते की बिक्री की जा रही है.
शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने बताया कि वह पीएफए संगठन में पशु कल्याण अधिकारी के रूप में काम कर रहा है. उसने देखा है कि बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क दिल्ली के पास स्थित एक पक्षी की दुकान में कछुए और तोते की कुछ प्रतिबंधित प्रजातियां अवैध रूप से बेची जा रही है. इसके बाद एसीपी/डीआईयू की देखरेख में पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुंडू, एसआई सागर यादव, एसआई सत्यवीर और एएसआई जोगिंदर की एक समर्पित टीम का गठन किया गया. टीम ने शिकायतकर्ता और उनकी टीम के साथ छापा मारा. पुलिस की छापेमारी को भांपकर दुकानदार भाग निकला. इस दौरान दुकान की तलाशी लेने पर 19 विशेष प्रजाति के कछुए और 40 तोते बरामद किए गए.