नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को अधिकारीयों के साथ पूर्वी दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 के साथ बने नाले का निरीक्षण किया. यह नाला मानसून के दौरान आसपास के इलाकों से जलनिकासी का काम करता है, लेकिन इसके जाम होने के कारण यहां बरसात के दौरान जलजमाव की समस्या काफी ज्यादा उत्पन्न हो जाती है. लोगों की इस समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारीयों को साफ़-सफ़ाई कर पानी के बहाव ठीक करने और नाले को नए सिरे से बनाने के निर्देश दिया है.
सिसोदिया ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के लोगों की ओर से ये शिकायतें आ रही थी कि यहां एन.एच- 9 के साथ बने नाले के जाम होने के कारण बरसात में इस सड़क पर और आसपास के इलाकों में जलजमाव जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि यहां मौजूदा नाला मानसून के दौरान एन.एच व आसपास के इलाकों से जलनिकासी का काम करता है. लेकिन मलबा और नाले में झाड़ियां उगने से नाला जाम हो गया है और बरसात में यहां जलजमाव होता है.
ये भी पढ़े:JP Nadda : क्या है बीजेपी की वो टेंशन जिसने जेपी नड्डा को दिलाया एक्सटेंशन