दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

East Delhi: पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों के साथ NH-9 के साथ बने नाले का किया निरीक्षण - PWD Minister Manish Sisodia

दिल्ली की केजरीवाल सरकार राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों को सुंदर, सुरक्षित एवं विश्वस्तरीय बनाने दिशा में लगातार काम कर रही है. इसी क्रम में दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया एन.एच-9 के साथ बने नाले का किया निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. ताकि बारिश के मौसम में प्रदेशवासियों को कोई परेशानी न हो.

पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया
पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया

By

Published : Jan 18, 2023, 5:44 PM IST

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को अधिकारीयों के साथ पूर्वी दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-9 के साथ बने नाले का निरीक्षण किया. यह नाला मानसून के दौरान आसपास के इलाकों से जलनिकासी का काम करता है, लेकिन इसके जाम होने के कारण यहां बरसात के दौरान जलजमाव की समस्या काफी ज्यादा उत्पन्न हो जाती है. लोगों की इस समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारीयों को साफ़-सफ़ाई कर पानी के बहाव ठीक करने और नाले को नए सिरे से बनाने के निर्देश दिया है.

सिसोदिया ने कहा कि पूर्वी दिल्ली के लोगों की ओर से ये शिकायतें आ रही थी कि यहां एन.एच- 9 के साथ बने नाले के जाम होने के कारण बरसात में इस सड़क पर और आसपास के इलाकों में जलजमाव जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है. उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि यहां मौजूदा नाला मानसून के दौरान एन.एच व आसपास के इलाकों से जलनिकासी का काम करता है. लेकिन मलबा और नाले में झाड़ियां उगने से नाला जाम हो गया है और बरसात में यहां जलजमाव होता है.

ये भी पढ़े:JP Nadda : क्या है बीजेपी की वो टेंशन जिसने जेपी नड्डा को दिलाया एक्सटेंशन

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार लगातार अच्छा काम कर रही है. सीएम केजरीवाल प्रदेशवासियोंं को बेहतर-बेहतर सुविधाएँ मिल सके इसके लिए प्रतिबद्ध है. पूर्वी दिल्ली के लोगों की इस समस्या को अपनी प्राथमिकता बनाते हुए हमने इस पर तुरंत संज्ञान लिया है और पीडब्ल्यूडी के अधिकारीयों को निर्देश दिए है कि तुरंत नाले की साफ़-सफाई शुरू की जाए और पानी के बहाव को ठीक करने के साथ नाले को नए सिरे से बनाया जाए, ताकि आसपास के इलाकों के लिए जलनिकासी का बेहतर प्रबंध किया जा सके.

ये भी पढ़े:Debate on LG in Assembly: सिसोदिया बोले- कबीले के सरदार की तरह मनमर्जी चला रहे उपराज्यपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details