दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

NRC और मॉब लिंचिंग को लेकर जनसभा का आयोजन, बताया गया NRC का मतलब

गीता कॉलोनी इलाके की आराम पार्क में एनआरसी और मॉब लिंचिंग को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों को एनआरसी को लेकर फैल रही अफवाहों से अवगत कराया गया.

NRC का मतलब ETV BHARAT

By

Published : Sep 30, 2019, 11:40 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके स्थित आराम पार्क में एनआरसी और मॉब लिंचिंग को लेकर एक जनसभा का आयोजन किया गया. ये आयोजन सामाजिक संस्था यूनाइटेड अगेंस्ट हेट ने किया.

NRC और मॉब लिंचिंग को लेकर जनसभा का आयोजन
इस कार्यक्रम में लोगों को एनआरसी को लेकर फैल रही अफवाहों से अवगत कराया गया. साथ ही देश भर में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर भी रोष जताया. इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया.

'NRC को लेकर देश के लोगों में भरम की स्थिति'
यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के सदस्य खालिद सैफई ने बताया कि आज एनआरसी को लेकर देश के लोगों में भरम की स्थिति है. सोशल साइट में इसे लेकर लगातार अफवाह फैलाई जा रही है. मुसलमानों में खौफ है. लेकिन हकीकत ये है कि अभी तक सरकार ने असम के बाद देश के किसी भी हिस्से में एनआरसी लागू करने का आदेश नहीं दिया है.

'देश के बाकी हिस्सों की स्थिति अलग'
खालिद ने बताया कि असम और देश के बाकी हिस्सों की स्थिति अलग है. खालिद ने कहा कि फिर भी लोगों को अपनी तरफ से डॉक्यूमेंट तैयार रखने चाहिए. इसके साथ ही यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के माध्यम से लोगों में भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है.

मनु जोशी ने बताया कि आज देश में मॉब लिंचिंग के वजह से 60 से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी है. ऐसे में लोगों को सामने आकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details