नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थितमिहिर भोज इंटर कॉलेज में गुरुवार को सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. यह पुस्तकालय, एनटीपीसी (राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम) के द्वारा सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी) की राशि से बनाया गया है. इस सार्वजनिक पुस्तकालय का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री और नोएडा के सांसद महेश शर्मा ने किया. इस मौके पर दादरी विधायक तेजपाल नागर सहित बीजेपी कार्यकर्ता व अन्य लोग उपस्थित रहे.
इस मौके पर बताया गया कि सार्वजनिक पुस्तकालय को बनाने में कुल 58.19 लाख रुपये की लागत आई है. इस पुस्तकालय के निर्माण के बाद, युवाओं को यहां पर परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी सहूलियत मिलेगी. इस आधुनिक पुस्तकालय में किताबों के साथ कंप्यूटर, वाईफाई सहित अन्य संसाधन भी उपलब्ध हैं, जिससे विद्यार्थी यहां पर आकर परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. इसके साथ ही यह भी बताया गया कि इस लाइब्रेरी को बनाने का उद्देश्य, युवाओं की शिक्षा में भागीदारी को बढ़ाना है, जिससे लाइब्रेरी का प्रयोग कर युवा बड़ी परीक्षाओं को आसानी से पास कर सकें.