दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईडीएमसी में पब्लिक डीलिंग बंद, ट्रांसफर और शिफ्टिंग का काम युद्ध स्तर पर

दिल्ली की तीनों निगमों को एकत्रित कर दिल्ली नगर निगम एक किए जाने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम ( ईडीएमसी ) का अस्तित्व खत्म हो गया है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मुख्यालय से फाइलों और दूसरे सामानों को दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

edmc news in hindi
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की खबरें

By

Published : May 27, 2022, 11:12 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की तीनों निगमों को एकत्रित कर दिल्ली नगर निगम एक किए जाने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) का अस्तित्व खत्म हो गया है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम खत्म होने के बाद निगम मुख्यालय में पब्लिक डीलिंग बंद हो गई है.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मुख्यालय से फाइलों और दूसरे सामानों को दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला भी जारी है. दूसरे विभाग से हेड क्वॉर्टर आए अधिकारियों को उनके विभाग में भेज दिया गया है.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम का हालात
पूर्वी दिल्ली नगर निगम की एडिशनल कमिश्नर शिल्पा शिंदे, बृजेश सिंह और अलका शर्मा को सिविक सेंटर बुला लिया गया है. वहां भी उन्हें एडिशनल कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. शिल्पा शिंदे को एडिशनल कमिश्नर इंजीनियरिंग अलका शर्मा को एडिशनल कमिश्नर एआरएस और बृजेश सिंह बीएस इसके अलावा पूर्वी दिल्ली नगर निगम के इंजीनियर दिलीप राम नानी को एडिशनल कमिश्नर तीन बनाया गया है.

ये भी पढ़ें :भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हैं दिल्ली सरकार का रजिस्टार कार्यालय- महापौर

ईडीएमसी के सूचना और इन्फॉर्मेशन विभाग के डायरेक्टर और उनकी टीम को भी सिविक सेंटर बुला लिया गया है. फिलहाल उन्हें नई जिम्मेदारी नहीं मिली हैं. एमएस ऑफिस का स्टाफ अभी भी ईडीएमसी मुख्यालय में ही है, उन्हें नए आदेश का इंतजार हैं. इसके साथ ही अलग-अलग विभागों को दी गई गाड़ियां भी सिविक सेंटर भेजी जा रही है. सबसे बड़ी समस्या रिकॉर्ड रूम की है. जहां भारी तादाद में फाइलें रखी गई है. उन फाइलों को अभी सिविक सेंटर भेजना बाकी है. निगम अधिकारी को कहना है कि आरटीआई के इस दौर में एक-एक फाइल महत्वपूर्ण है. सभी को सहेज कर रखना एक बड़ी चुनौती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details