नई दिल्ली:सोसायटी के लोगों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि सोसाइटी में एक छोटा सा चिल्ड्रन पार्क है. जिसमें बच्चों के झूले लगे हुए हैं. बच्चे इसमें खेला करते हैं. लेकिन पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इस पार्क में मोबाइल टावर लगाने की अनुमति दी है. इससे पहले भी पार्क के आस-पास दो मोबाइल टावर लगे हुए हैं. ऐसे में तीसरा टावर लगाना सोसायटी के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है.
निर्माण विहार के चिल्ड्रन पार्क में मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध - पूर्वी दिल्ली निर्माण विहार चिल्ड्रन पार्क में मोबाइल टावर
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पार्क और खाली प्लॉट में मोबाइल टावर लगाने की योजना का विरोध शुरू हो गया है. निर्माण विहार ई ब्लॉक के चिल्ड्रन पार्क में लगाए जा रहे मोबाइल टावर का स्थानीय आरडब्ल्यूए और सोसाइटी के लोगों ने विरोध जताया है.
आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने का कहना है कि इस पार्क की देखरेख वर्षों से आरडब्ल्यूए कर रही है. निगम इसमें एक भी पैसा खर्च नहीं करता और अब निगम आरडब्लूए से पूछे बिना पार्क में मोबाइल टावर लगा रहा है. पार्क में बच्चे खेलते हैं, बगल में घर है. ऐसे में मोबाइल टावर लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-स्विच दिल्ली अभियान का दूसरा हफ्ता, ई-ऑटो, ई-रिक्शा पर रहेगा फोकस
हालांकि इस मामले में स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सतपाल सिंह ने ईटीवी भारत से कहा है कि जिस पार्क में मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय लोग विरोध करेंगे, वहां मोबाइल टावर नहीं लगाया जाएगा. इसके बावजूद निर्माण विहार में भारी विरोध के बावजूद मोबाइल टावर लगाने का काम लगातार जारी है.