दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DBC कर्मचारियों का पद को लेकर प्रदर्शन जारी, 'अपने वादे से मुकर गए पदाधिकारी' - प्रदर्शनकारियों का आरोप

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि निगम कमिश्नर ने दिसंबर 2019 तक हमें पद देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब वो अपने आश्वासन से भी मुकर रहे हैं. जिसका कागजी तौर पर साइन भी है. जिससे परेशान हो कर ये DBC कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है.

protest continues for post of DBC employees in delhi
DBC कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2020, 11:56 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के सिविक सेंटर गेट नंबर 5 के बाहर 6 जानवरी से एंटी मलेरिया एकता कर्मचारी यूनियन का प्रदर्शन जारी है. अपने पद के लिए ये कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे है. पिछले कई सालों से DBC कर्मचारी के रूप में काम तो कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इन्हें इनका कोई पद नहीं मिला है.

DBC कर्मचारियों का प्रदर्शन

'अपने वादे से मुकर गए पदाधिकारी'
वहीं प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि निगम कमिश्नर ने दिसंबर 2019 तक हमें पद देने का आश्वाशन किया था, लेकिन अब वो अपने आश्वासन से भी मुकर रहे हैं. जिसका कागजी तौर पर साइन भी है. जिससे परेशान हो कर ये DBC कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details