नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में तीन महिलाओं को ब्लैकमेल करके उनसे जिस्मफरोशी कराई जा रही थी. मामले में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल फ्लैट पर छापेमारी कर तीन महिलाओं को वहां से छुड़ाया है. साथ ही मामले में पति पत्नी और उसका मैनेजर आरोपी बताए गए, जिनमें से व्यक्ति और उसके मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसकी पत्नी अभी फरार है. आरोपी पॉश इलाके में जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे.
दरअसल मामला इंदिरपुरम इलाके के नीति खंड का है. एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि इलाके में जिस्मफरोशी की सूचना मिलने के बाद बुधवार को छापेमारी की गई और तीन महिलाओं को बरामद किया गया. महिलाओं ने बताया कि उन्हें ब्लैकमेल करके यह काम करवाया जा रहा था. मामले में आदित्य और उसकी पत्नी हिमांशी नामक लोगों का नाम सामने आया है, जिन्होंने इस काम के लिए मैनेजर भी रखा था. आरोपी व्हाट्सऐप व दूसरे माध्यमों से लोगों को यहां पर बुलाते थे. पुलिस को इलाके में जिस्मफरोशी सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी.