गाजियाबाद में देह व्यापार का भंडाफोड़ नई दिल्ली/गाजियाबाद: नए साल की पूर्व संध्या पर गाजियाबाद के दो रिहायशी इलाकों में देह व्यापार चलाया जा रहा था. पुलिस में दोनों जगह छापेमारी कर कुल 14 महिलाएं और 8 पुरुषों को हिरासत में लिया है. मौके से पुलिस को अपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
दरअसल, मामला तुलसी निकेतन और शालीमार गार्डन इलाके का है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों जगह के फ्लैट में छापेमारी की. जिसके बाद एक जगह तुलसी निकेतन के फ्लैट से पांच महिलाए और एक पुरुष पकड़े गए. जबकि शालीमार गार्डन से 9 महिलाएं और 7 पुरुष पकड़े गए.
एसीपी सिदार्थ गौतम का कहना है कि तुलसी निकेतन थाना टीला मोड़ क्षेत्र, तथा डीएलएफ भोपुरा के सामने थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ बारी-बारी से छापेमारी की गई तो तुलसी निकेतन थाना टीला मोड़ क्षेत्र से पांच महिलाएं व एक पुरूष आपत्तिजनक अवस्था में तथा डीएलएफ भोपुरा के सामने थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र से नौ महिलाएं एवं सात पुरूष आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए. सभी लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
एसीपी सिदार्थ गौतम ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर अनैतिक व्यापार में लिप्त अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. शालीमार गार्डन में एक फर्नीचर की दुकान के ऊपर वाले फ्लैट में यह सब चलाया जा रहा था. पुलिस को पता चला कि व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों से ग्राहकों को बुलाया जाता था.
ये भी पढ़ें:आईजीआई एयरपोर्ट पर मानव तस्करी का मामला आया सामने, हवाई यात्री और एयरलाइन कर्मी सहित पांच गिरफ्तार