भू माफिया महबूब अली पर पुलिस का शिकंजा कसा नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में भू-माफिया पर पुलिस का शिकंजा लगातार जारी है. ग्रामीण जोन पुलिस ने शुक्रवार को भू माफिया महबूब अली की करीब 60 करोड़ रुपए की संपत्ति को सीज किया. यह सभी संपत्ति भू माफिया महबूब अली ने अवैध रूप से कमाई करके एकत्रित की थी.
लगातार चल रहा जब्तीकरण का काम:गाजियाबाद के ग्राम पावी में रहने वाला भू-माफिया महबूब अली पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में है. उसकी अवैध रूप से अर्जित की गई चल और अचल संपत्ति को लगातार कुर्क किया जा रहा है.
दुकानें, फ्लैट व मकान सीज:भू-माफिया की संपत्ति को कुर्क करने की खबर से आपराधियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में पुलिस की कार्रवाई चल रही है. फिलहाल, चार अचल संपत्तियां सीज की गई है, जिनमें एक संपत्ति पर 11 दुकान भी बनी हुई थी. जानकारी के अनुसार, महबूब अली ने लोगों को परेशान करके उनकी संपत्ति पर कब्जा किया था. आखिरकार पुलिस ने जांच की और उस पर कुर्की की कार्रवाई हो रही है. इससे पहले भी आरोपी की करोड़ों रुपए की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है.
ग्रामीण जोन के डीसीपी विवेक कुमार का कहना है कि मामले में अभी भी कई संपत्तियां चिन्हित हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि महबूब अली अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की वजह से काफी हाई प्रोफाइल जिंदगी जीता था. पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार किया था. गैंगस्टर के प्रावधान के तहत ही उसके अवैध अर्जित कारोबार पर अब कानूनी शिकंजा कसा जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
- भूमाफिया महबूब अली की 38 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क, सूदखोर जितेंद्र बंसल पर भी होगी कार्रवाई
- गाजियाबाद: भू माफिया महबूब अली पर पुलिस का शिकंजा कसा, 26 करोड़ की संपत्ति कुर्क