नई दिल्ली/गाजियाबाद:यूपी मेंभू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. गाजियाबाद मेंभू-माफिया महबूब अली की 91 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति को चिह्नित किया गया था, जिसमें 26 करोड़ की संपत्ति मंगलवार को कुर्क की गई है. यूपी पुलिस का मैसेज पूरी तरह से क्लियर है. अगर अपराध से संपत्ति अर्जित होगी तो उस पर सरकारी शिकंजा कंसा जाएगा. फिलहाल भू-माफिया महबूब अली की 26 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है, जिसमें एक शॉपिंग कंपलेक्स भी शामिल है. आरोपी की गाजियाबाद के अलावा यूपी के अन्य जिलों में भी अवैध संपत्ति है.
भोले-भाले लोगों को बनाया शिकार:डीसीपी विवेक कुमार के मुताबिक, गैंगस्टर एक्ट के आरोपी महबूब अली पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज है. यह ट्रॉनिका सिटी का रहने वाला है. यह भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करके उनकी जमीन कब्जा कर लेता था. आरोपी की कुल संपत्ति अब तक 91 करोड़ की चिन्हित गई है. ट्रॉनिका सिटी में आरोपी का एक परिसर है, जिसमें कई दुकानें हैं, इसके अलावा पांच मंजिला मकान भी बना हुआ है. एक कोठी भी कुर्क किया गया है. कुर्क की गई संपत्ति की टोटल कीमत 26 करोड. रुपए बताई जा रही है.