दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Police Action: जुर्म से अर्जित काली कमाई पर कानून का शिकंजा, 2 बदमाशों की करीब 30 करोड़ की संपत्ति जब्त

यूपी पुलिस ने गाजियाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 बदमाशों की करीब 30 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की है.

जुर्म से अर्जित काली कमाई पर कानून का शिकंजा
जुर्म से अर्जित काली कमाई पर कानून का शिकंजा

By

Published : May 20, 2023, 9:47 PM IST

जुर्म से अर्जित काली कमाई पर कानून का शिकंजा

नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश पुलिस बदमाशों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को गाजियाबाद में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत 2 बदमाशों की करीब 30 करोड़ की चल और अचल संपत्ति को पुलिस की मौजूदगी में कुर्क किया गया है. जानकारी के अनुसार माफिया शेखर चौधरी और उसके गैंग के सदस्य बृजेश उर्फ हनुमान की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है. इसके लिए बकायदा मुनादी भी करवाई गई.

मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है. गैंगस्टर एक्ट के तहत ये कार्रवाई टीम लीडर शेखर और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ की गई है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 29 करोड़ पचास लाख रुपए की बेनामी संपत्ति कुर्क की है. पुलिस से 11 अचल संपत्ति हैं और एक चल संपत्ति पर शिकंजा कसा है.

जुर्म से अर्जित काली कमाई पर कानून का शिकंजा

बता दें माफिया शेखर चौधरी का एक संगठित गिरोह है. उसके ऊपर यूपी के कई थानों में साल 2008 से अब तक जमीन और मकान के हड़पने संबंधित कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उगाही, लूट, चोरी और अपहरण के भी कई मामले दर्ज हैं. इसी गैंग के सदस्य बृजेश उर्फ हनुमान ने भी अपराध करके करोड़ों की संपत्ति अर्जित की थी. दोनों आरोपियों पर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है. अब उनके अपराध द्वारा अर्जित की गई संपत्ति पर शिकंजा कसा जा रहा है. इस संपत्ति में दो बड़ी बिल्डिंग शामिल थी.

ये भी पढ़ें:Murder-suicide at Shiv Nadar university: छात्रा को गोली मारने वाले मृतक छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज

न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई:डीसीपी रवि कुमार की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की गई. बकायदा मुनादी भी करवाई गई. मुनादी के जरिए यह बताया गया कि कैसे दोनों गैंगस्टर पर कार्रवाई की जा रही है. लोगों को भी यह पता चला कि जब कानून का अपना शिकंजा कसता है, तो अपराध से कमाई गई काली संपत्ति भी जब्त कर ली जाती है. इस कार्यवाही से वो लोग काफी खुश हैं, जिनके साथ आरोपियों ने धोखाधड़ी की थी.

ये भी पढ़ें:Ghaziabad Murder: दोस्तों ने की दोस्त की हत्या, शराब के नशे में हुआ था झगड़ा, 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details