नई दिल्ली/गाजियाबाद: भगवान विश्वकर्मा की जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर गाजियाबाद स्थित घंटाघर रामलीला मैदान में भाजपा ओबीसी मोर्चा महानगर ने कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कुमार कश्यप और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह थे.
इस मौके पर राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि हम सब धरती के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती मना रहे हैं. साथ ही आज के नए भारत के शिल्पकार पीएम मोदी का भी जन्मदिवस मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है. रविवार को पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया गया है, जिससे गरीब समाज के लोगों को इस योजना से बहुत लाभ मिलने वाला है. ऐसी योजना आजाद भारत में अभी तक किसी सरकार ने शुरू नहीं की.
वहीं, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और नोएडा से विधायक पंकज सिंह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी के प्रयासों से आज भारत का नाम विश्व पटल पर आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं का मकसद, देश के लोगों की सेवा करना और देश को मजबूत करना भी है.